वहीं दून-पिथौरागढ़ और पंतनगर-पिथौरागढ़ में सस्ती हवाई सेवा का ट्रायल 4 जनवरी को सफल रहा तो कंपनी 10 जनवरी से यहां भी सेवा शुरू कर सकती है। सूत्रों के अनुसार डीजीसीए ने ट्रायल उड़ान के बाद ही ऑपरेटर को अंतिम लाइसेंस जारी करने की शर्त रखी है।
अपर सचिव नागरिक उड्डयन डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा कि इस साल दून, पिथौरागढ़ और पंतनगर हवाई मार्ग से जुड़ेंगे। टिहरी में सी प्लेन पर डीजीसीए और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से एमओयू भी इसी महीने होगी।