चमोली के जिलाधिकारी आशीष जोशी ने बताया कि दल के अन्य सदस्य सकुशल बेस कैंप में हैं। बताया गया कि दल को इस बीच में खराब मौसम का भी सामना करना पड़ा।
जिलाधिकारी के अनुसार सेना के अधिकारियों ने प्रशासन को गुरुवार सुबह इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि 23 सितंबर को यह दल आरोहण के लिए रवाना हुआ था।
दल के बेस कैंप में पहुंचने पर तीन जवानों शान्तनु सरकार, राकेश काले और अमित कुमार की तबियत खराब हो गई। सूचना मिलने पर तीनों को सेना के हेलीकॉप्टर सेना अस्पताल लाया गया। यहां उपचार के दौरान शान्तनु सरकार की मौत हो गई।