Big News : एयरफोर्स का विमान AN-32 लापता, विमान में 13 लोग सवार, सर्च ऑपरेशन शुरू - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

एयरफोर्स का विमान AN-32 लापता, विमान में 13 लोग सवार, सर्च ऑपरेशन शुरू

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
AN-32

AN-32नई दिल्ली : वायुसेना का एएन-32 विमान असम के जोरहाट से लापता हो गया है। इसमें 8 क्रू मेंबर, 5 यात्री समेत कुल 13 लोग सवार थे। बता दें कि सुखोई 30 और सी 130 विमान इसे खोजने में जुटे हैं। विमान एयरबेस से उड़ान भरने के बाद अरुणाचल प्रदेश के मेंचुका एयर फील्ड के ऊपर से लापता हो गया। बताया गया है कि ग्राउंड सोर्स से उसका आखिरी संपर्क दोपहर करीब 1 बजे हुआ था।

 

Share This Article