Dehradunhighlight

AIIMS चला रहा उन्नत भारत अभियान, वेबिनार के जरिये कोरोना से जुड़ी शंकाओं का समाधान

Breaking uttarakhand news

ऋषिकेश : एम्स की ओर से कोरोना से बचाव एवं सतर्कता विषय पर कम्यूनिटी वेबीनार का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में कोविड-19 को लेकर व्याप्त भय व भ्रांतियों का समाधान करना था। वेबीनार में विशेषज्ञों ने लोगों में कोरोना वायरस को लेकर उत्पन्न शंकाओं का समाधान किया। एम्स ऋषिकेश व पं.ललित मोहन शर्मा राजकीय महाविद्यालय के एमएलटी विभाग की ओर से वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने अपने संदेश में कहा कि कोविड-19 महामारी के इस भयावह दौर में जनसुरक्षा के लिए सामाजिक सहयोग व सहभागिता नितांत आवश्यक है।

निदेशक एम्स ने आह्वान किया कि वह इस वक्त अपना पूर्ण सहयोग सुनिश्चित करें। निदेशक प्रो.रवि कांत ने बताया कि सभी लोग हर हाल में मास्क का प्रयोग करें व सरकार द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का पालन करें। उन्होंने अपील की कि लोग कोरोना को लेकर समाज में फैलाई जा रही तमाम तरह की भ्रांतियों से दूर रहें व इनके सही समाधान व तथ्यों से रूबरू होने के लिए एम्स ऋषिकेश के आउटरीच सेल द्वारा चलाए जा रहे उन्नत भारत अभियान से जुड़े।

वेबीनार में बतौर मुख्य वक्ता पद्मविभूषण पर्यावरणविद् डा.अनिल प्रकाश जोशी ने कहा कि प्रकृति व चिकित्सा विज्ञान के बीच समन्वय का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि यदि हम पर्यावरण के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार रखेंगे तो प्रकृति के सहयोग से हम ऐसी महामारी में रोकथाम के उपाय कर सकते हैं। डा.अनिल प्रकाश जोशी ने बताया कि प्रकृति व मानव के बीच उत्पन्न असमानता व असंतुलन ही इस तरह की आपदाएं आती हैं। इस दौरान आउटरीच सेल के नोडल अधिकारी डा.संतोष कुमार व डा.मुकेश बैरवा ने कोविड19 के बाबत लोगों के सवालों के जवाब दिए व उनकी शंकाओं का समाधान किया।

गौरतलब है कि एम्स द्वारा कोरोना महामारी के मद्देनजर उन्नत भारत अभियान के तहत क्षेत्र के पांच गांवों को चिह्नित किया गया है, जिनमें लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी मुहिम के तहत वेबीनार का आयोजन किया गया जिसमें गंगाभोगपुर, श्यामपुर व रानीपोखरी गांव के लोगों को विशेषज्ञों से रूबरू कराया गया। आयोजन में पीजी ऑटोनोमस कॉलेज के प्रो.गुलशन कुमार धींगरा, साफिया व अर्जुन पालीवाल ने तकनीकी रूप से सहयोग दिया। इस अवसर पर अ दत्त सेमवाल, हिमांशु, निशांत,विवेक राजभर आदि मौजूद थे।

Back to top button