Big NewsHaridwar

कोरोना के कहर के बीच स्वाइन फ्लू से युवक की मौत, एम्स ने नहीं किया भर्ती

bjpnews Khabaruttrakhandहरिद्वारा : कोरोना वायरस के खौफ के बीच इलाज न मिलने से स्वाइन फ्लू से पीड़ित एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित पांच दिन इलाज के लिए देहरादून और ऋषिकेश में भटकता रहा, लेकिन कसीने उसे भर्ती नहीं किया। गुरुवार की रात को परिजन उसको लेकर हरिद्वार जिला अस्पताल लेकर गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार सिडकुल थानाक्षेत्र के एक गांव का एक युवक काफी समय से बीमार था। परिजन उसे रुड़की के एक निजी अस्पताल में ले गए। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर किया।

बताया जा रहा है कि परिजन उसे देहरादून के एक अस्पताल में ले गए।जहां जांच में उसमें स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। परिजनों के दून के कुछ अस्पतालों ने भर्ती करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद वे एम्स ऋषिकेश लेकर गए, लेकिन वहां पर बेड न होने की बात कहकर भर्ती करने से इनकार कर दिया।

Back to top button