National : Ahmedabad Plane Crash का एक और खौफनाक वीडियो, होस्टल की बिल्डिंग से कूदें छात्र-डॉक्टर्स - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Ahmedabad Plane Crash का एक और खौफनाक वीडियो, होस्टल की बिल्डिंग से कूदें छात्र-डॉक्टर्स

Uma Kothari
2 Min Read
Ahmedabad Plane Crash Hostel Video

Ahmedabad Plane Crash Hostel Video: 12 जून को हुए अहमदाबाद प्लेन क्रैश से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे। एयर इंडिया का बोइंग प्लेन टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद बीजे मेडिकल अस्पताल की हॉस्टल की बिल्डिंग से टकरा गया।

विमान में करीब डेढ़ लाख लीटर फ्यूल होने के कारण टक्कर के साथ ही एक जबरदस्त धमाका हुआ। इस विस्फोट से कई लोग कुछ ही पलों में झुलसकल कंकाल में तब्दील हो गए। इसी धमाके का असल अस्पताल के होस्टल में भी देखने को मिला। वहां पर भी आग लगी। इसी होस्टल की वीडियो वायरल हो रही है।

वायरल वीडियो में कूदते दिखे डॉक्टर व छात्र Ahmedabad Plane Crash Hostel Video

इस हादसे की अब तक कई भयावह तस्वीरें सामने आ चुकी है। ऐसे में बीजे मेडिकल अस्पताल के हॉस्टल की एक वीडियो सामने आई हैं। इस नई वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि धमाके के बाद होस्टल भवन में भी आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि घबराए छात्रों ने जान बचाने के लिए इमारत से नीचे कूदना शुरू कर दिया। वीडियो में बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल से एक के बाद एक छात्र छलांग लगाते नजर आ रहे हैं।

होस्टल के मेन गेट पर लग गई थी आग

वहां मौजूद स्थानीय लोगों के अनुसार होस्टल के मेन गेट पर भी भीषणा आग लग गई थी। जिसके चलते छात्रों का बाहर निकलने का रास्ता बंद हो गया था। ऐसे में जान बचाने के लिए उन्होंने बालकनी और खिड़कियों का सहारा लिया। इसमें कई छात्र गंभीर रूप से घायल भी हुए। जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया।

Share This Article