Big News : बिचौलियों को खत्म करने वाला है कृषि सुधार बिल, किसानों को मिलेगा लाभ : CM त्रिवेंद्र - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बिचौलियों को खत्म करने वाला है कृषि सुधार बिल, किसानों को मिलेगा लाभ : CM त्रिवेंद्र

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Agricultural reform bill

Agricultural reform bill

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकार वार्ता कर किसानों के लिए किए गए पीएम मोदी के कामों और उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों के लिए अभूतपूर्व काम किए हैं। सीएम ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रहते हुए भी किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण काम किए। 

सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि कृषि सुधार बिल ने बचैलियों को खत्म करने का काम किया है। किसान आजाद हो गया है। अब किसान जंहा चाहे, वहां अपनी फसल बेच सकता है। किसान को जंहा ज्यादा दाम मिलेगा। उसे पूरी आजादी रहेगी कि वहीं अपनी फसल बेच सकता है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि यह देखें कि किसानों के लिए किसने ज्यादा काम किया है।

सीएम रावत ने कहा कि पीएम मोदी गुजरात में किसानों की मांग पर बिजली देने की मांग को पूरा किया है। कृषक महोत्सवों का आयोजन भी पीएम मोदी ने शुरू कराया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों की हितों में काम करने वाली सरकार है। कुछ लोग किसानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं, जो पूरी तरह गलत है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए क्रांतिकारी कदम उठाये हैं। बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आय दोगुना करने के लिए कई महत्वपूर्ण और बड़े कदम उठाया। देश के किसानां के खातों में 92 हजार करोड़ रुपये सम्मान निधि के तहत सीधे किसानों के खाते में डाले।

Share This Article