देहरादून। कोरोना के लिहाज से उत्तराखंड से आज ही अच्छी खबर है आज जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया। जांच रिपोर्ट में 186 लोगों के नमूने नेगेटिव आए।
केंद्र सरकार ने देशभर के कोरोना संक्रमण हॉटस्पॉट जिलों की सूची जारी की है। जिसमें उत्तराखंड के तीन जिले शामिल हैं। देहरादून, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल को रेड जोन में शामिल किया गया है। बागेश्वर में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद से नजर रख रही है।