हरिद्वार- उत्तरी हरिद्वार के एक आश्रम के बारे में जिसने सुना वहीं सकते में आ गया। आस-पास के अभिभावक अपने बच्चों को घर मे रहने की हिदायत देने लगे। पूरी तरह से दहशत का माहौल कायम हो गया।
दरअसल उत्तरी हरिद्वार के एक आश्रम में गुलदार दाखिल हो गया। गुलदार ने आश्रम में मौजूद एक साधु पर हमला भी किया। जिस पर साधु ने शोर मचाया। साधु का हल्ला सुनकर आस-पास के लोग जमा हो गए। लेकिन घनी आबादी गुलदार की आमद से दहशत मच गई। लोगों ने जंगलात महकमे को खबर कर दी।