Big News : अयोध्या मामले पर आए फैसले के बाद हरिद्वार के संतों में खुशी की लहर, एकता की अपील - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अयोध्या मामले पर आए फैसले के बाद हरिद्वार के संतों में खुशी की लहर, एकता की अपील

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsहरिद्वार : सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या राम मंदिर विवाद को लेकर दिए गए फैसले से संतों में खुशी की लहर है। हरिद्वार के निरंजनी अखाड़ा में संतों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है और इसी तरह के फैसला आने की हमें उम्मीद भी थी। अखाड़ा परिषद ने सभी से हनुमान पाठ करने की अपील की थी सभी लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और उसका प्रतिफल आज सबको मिला है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा सारी विवादित जमीन रामलला को दे दी गई है और मुस्लिम भाइयों को मस्जिद बनाने के लिए अलग 5 एकड़ जमीन देने का आदेश दिया गया है. साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार को 3 महीने के अंदर ट्रस्ट बनाकर  मंदिर निर्माण को कहा है।

उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार से मिलकर अखाड़ा परिषद संतो की सर्वोच्च संस्था है इसलिए ट्रस्ट में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और महामंत्री को पदेन सदस्य बनाने की मांग करेंगे. साथ ही उन्होंने इस फैसले को भारत का फैसला बताया है और सभी लोगों से सौहार्द और भाईचारा बनाने की अपील भी की है.अन्य कई संतों ने भी फैसले का स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की है।

Share This Article