देहरादून- उत्तरकाशी में जघन्य अपराध ने सबको झकझोर कर रख दिया. हर जिले से बच्ची के आरोपियों की धड़पकड़ और फांसी की सजा देने की मांग कर रहे है. लोगों का गुस्सा और लोगों के दिलों में गुस्सा बढ़ता जा रहा ह. वहीं इस बीच पौड़ीगढ़वाल जिले से एक ओर ऐसी खबर सामने आई है जिससे लोगों का गुस्सा और अधिक बढ़ गया है.
रास्ता पूछने के बहाने की फेरीवाले ने लड़की से छेड़छाड़
जी हां पौड़ी जिले के पालत क्षेत्र जो की पौड़ी से कुछ ही दूरी पर है वहां बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर के रहने वाले अमन ने राह चल रही एक बालिका के साथ छेड़छाड़ कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पीड़िता को रास्ता पूछने के बहाने छेड़छाड़ का प्रयास किया था. छेड़छाड़ करने वाला युवक फेरी वाला बताया जा रहा है.
आग की तरह फैला मामला
पीड़िता डर-घबराकर किसी तरह घर पहुंची तो उसने अपनी मां को सारी आप-बीती सुना डाली. मामला कुछ ही देर में इलाके में आग की तरह फैल गया. कुछ ही देर में गुस्साए लोग हाथ में डंडा लिए अमन को ढूंढ़ने लगे. फिर आरोपी को पकड़कर पिटाई करना शुरू कर दिया.
फेरीवाले ने ग्राम प्रधान के सामने स्वीकारा
स्थानीय लोगों ने आरोपी की इतनी पिटाई की कि वह कुछ देर में बेहोश हो गया. ग्रामीणों ने पिटाई करने के बाद फेरीवाले का मुंह काला कर दिया. ग्राम प्रधान के समक्ष फेरीवाले ने लिखित में यह स्वीकार किया कि उसने बालिका के साथ छेड़छाड़ की है. ग्राम प्रधान प्रमिला देवी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में घूमने वाले ऐसे फेरी वालों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए, साथ ही उसका सत्यापन भी किया जाए.बताया जा रहा है कि आरोपी मौके से फरार है. वहीं, गांव की महिलाओं का आरोप है कि उन्होंने आरोपी को पटवारी के पास सौंप दिया था. लेकिन, उनकी लापरवाही से वह फरार हो गया. चेतावनी दी कि आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी नहीं की तो वे बाजार बंद रखेंगे और सड़क जाम कर देंगे.
मामले में प्रभारी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी दीप्ती बिष्ट ने बताया कि मामले में राजस्व पुलिस को मौके पर रवाना कर दिया गया है. जो भी सामने निकलकर आएगा, उसके तहत कार्रवाई की जाएगी.