उत्तराखंड शासन में एक बाऱ फिर से अधिकारियों के तबादले किए गए. शासन में तीन IAS और 2 PCS अधिकारियों को यहां से वहां किया गया.
सुशील कुमार से अपर आयुक्त, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, विभाग वापस लिया गया. वहीं रणवीर सिंह चौहान को अपर आयुक्त, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
वहीं पीसीएस उमेश नारायण पांडेय से निबंधक सहकारिता विभाग वापस लिया गया और इसकी जिम्मेदारी आइएएस बीएम मिश्र को सौपी गई. पीसीएस अभिषेक त्रिपाठी सचिव, उत्तराखंड, चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड, देहरादून का अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी वापस ली गयी तो वहीं गरिमा रौंकली सचिवालय सेवा को अपर सचिव, चिकित्सा , स्वास्थय एवं परिवार कल्याण आवास औऱ सचिवालय उत्तराखंड, चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई. वहीं अतर सिंह सचिवालय सेवा को अपर महानिदेशक कारागार बनाया गया.