उत्तराखंड से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी में फेरों के बाद दूल्हे को सीधे जेल जाना पड़ा और दुल्हन की विदाई नहीं हुई बल्कि दुल्हन को नारी निकेतन ले जाया गया है। इस मामले के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है।
फेरों के बाद दूल्हा पहुंचा जेल
उत्तराखंड के हल्द्वानी का ये मामला बताया जा रहा है। हैरान कर देने वाला ये मामला उत्तर प्रदेश के दूल्हे से जुड़ा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी के पीलीकोठी में एक शादी हो रही थी। जहां एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की।
बताया जा रहा है कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम ने मानव तस्करी की जानकारी मिलने पर छापेमारी की कार्रवाई की। जब पुलिस घर के अंदर पहुंची तो पुलिस के होश उड़ गए। घर में शादी तो हो रही थी लेकिन आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक बच्ची की। नाबालिग की शादी 30 साल के दूल्हे के साथ हो रही थी।
मां ने ही करवा दी नाबालिग लड़की की शादी
मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग बच्ची की मां ने ही उसकी शादी उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक 30 साल के युवक से करवा दी। मामले में एएचटीयू की टीम ने छह लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ बाल अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बता दें कि शुक्रवार को देर रात एएचटीयू टीम पीलीकोठी स्थित जयंतीपुरम के घर में पहुंची। यहां घर के अंदर बंद कमरे में पार्टी चल रही थी। पूछताछ करने पर पता चला कि हल्द्वानी की एक महिला ने अपनी 16 साल की बेटी की शादी हाथरस यूपी निवासी अतुल शर्मा (30) से करवा दी।
आठवीं की छात्रा है नाबालिग लड़की
जांच में पता चला कि नाबालिग लड़की जिसकी शादी करवाई गई है वो आठवीं की छात्रा है। टीम ने पूरे मामले में नाबालिग की मां, मकान मालिक और बिचौलिए पर बाल अधिनियम में केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही दूल्हे अतुल, उसके परिजन सचिन कुमार और पुरोहित को भी नामजद किया है। दूल्हे और उसके परिजनों को जेल भेज दिया गया है जबकि शादी को शून्य कर नाबालिग को नारी निकेतन भेज दिया गया है।