देहरादून– एस.के. मेमोरियल अस्पताल पर पीएमओ से आदेश के बाद जांच का शिकंजे की कसावट मे तेजी आने लगी है।दरअसल अस्पताल पर अधिवक्ता श्वेता के गलत इलाज से मौत का आरोप है। पीएमओ के आदेश के बाद प्रदेश के मुख्यसचिव ने सूबे के स्वास्थ्य विभाग को तलब किया।
जांच के आदेश की खबर से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया और आनन फानन में जांच टीम गठित की गई। जांच में टीम में देहरादून के जाने माने चार चिकित्सकों शामिल किया गया ।जांच टीम ने फौरन एक्शन लेते हुए S.K memorial अस्पताल में छापा मारा और अस्पताल के कई जरूरी दस्तावेजों को जब्त कर लिया।कार्यवाही के बारे में मुख्यसचिव और सीएमओ कार्यालय ने पीड़ित परिवार को अवगत कराया।
वहीं जांच टीम ने मृत अधिवक्ता के पिता और भाई के लागातार तीन घंटों तक बंद कमरे में बयान लिए। वहीं जांच टीम ने पीड़ित परिवार को निष्पक्ष जांच का भंरोसा दिलाते हुए जल्द खुलासा करने के लिए आश्वश्त किया।
गौरतलब है कि बीते जनवरी माह में देहरादून की अधिवक्ता श्वेता को बीमार होने के बाद दून के नामी अस्पताल एस.के.मेमोरियल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान श्वेता की मौत हो गई। जिस पर परिजनो ने अस्पताल पर गलत इलाज का आरोप लगाया था। जिस पर अधिवक्ता संघ ने काफी नाराजगी जाहिर की थी जबकि अधिवक्ता और पार्षद अरुण खन्ना ने पीएमओ से अस्पताल की शिकायत कर दी,जिसको पीएमओ ने संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए।