Highlight : दिन में होता कौसानी में धमाका तो हो जाता भारी नुकसान, व्यापारियों ने की ये मांग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दिन में होता कौसानी में धमाका तो हो जाता भारी नुकसान, व्यापारियों ने की ये मांग

Yogita Bisht
2 Min Read
almora dhamaka

कौसानी में एक रेस्टोरेंट में अचानक धमाका हो गया। इस धमाके के बाद से ही इलाके में सनसनी मच गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शुक्र है कि धमाका रात में हुआ। अगर दिन में होता तो भारी नुकसान हो जाता।

कौसानी में देर रात रेस्टोरेंट में हुआ धमाका

कौसानी में बीती रात एक रेस्टोरेंट में अचानक धमाका हो गया। धमाका होने के कारण पूरे क्षेत्र में दहशत मच गई है। धमाके के कारण पर्यटन विभाग के कार्यालय के दरवाजे, खिड़कियों में लगे सभी शीशे टूट गए और छह से भी ज्यादा घरों में दरारें आ गई। धमाके के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

दिन में होता कौसानी में धमाका तो हो जाता भारी नुकसान

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ये धमाका दिन में होता तो काफी नुकसान हो जाता। इन दिनों कौसानी में पर्यटकों की भीड़ है। सभी होटय और होम स्टे पैक हैं। ऐसे में अगर दिन में धमाका होता तो नुकसान होता। लोगों का कहना है कि जब धमाका हुआ तो रेस्टोरेंट बंद और उसके आगे की सड़क और रास्ता सुनसान था। जिस से कोई बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।

व्यापारियों ने की ये मांग

व्यापारियों ने कौसानी में हुए धमाके की गंभीरता से जांच की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इन दिनों देश ही विदेशों से लोग कौसानी पहुंच रहे हैं। ऐसे में इस तरह की घटना को संदिग्ध लोग भी अंजाम दे सकते हैं। व्यापारियों ने घटना की हर एंगल से जांच की मांग की है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।