देहरादून : अपनी चाय, आम और मशरुम पार्टी के लिए मशहूर हरीश रावत ने भाजपा के गाने मैं भी चौकीदार पर पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने भाजपा सरकार के खामियों को दिखाया गया है. हमेशा से सोशल मीडिया में एक्टिव रहने वाले हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया है जिससे की उन्होंने भाजपा के मैंभी चौकीदार हूं गाने पर पलटवार किया है. हरीश रावत ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा है कि चौकीदार ही चोर है पता है हिंदुस्तान को और हैश टेग के साथ लिखा है कि एक ही चौकीदार चोर है.
#EkHiChowkidarChorHai