UttarakhandBig News

चिकित्सकों के विरोध के बाद शासन ने ली DPC की अहम बैठक, SDACP पर जल्द लिया जाएगा फैसला

उत्तराखंड प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के आवाहन पर चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी डीपीसी और एसडीएपीसी की मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे हैं। चिकित्सकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो चार अक्टूबर को वे कार्य बहिष्कार करेंगे। चिकित्सकों के विरोध के बाद स्वास्थ्य सचिव डॉ.आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में डीपीसी की अहम बैठक हुई।

चिकित्सकों के विरोध के बाद शासन ने ली DPC की अहम बैठक

बैठक में महानिदेशक स्वास्थ्य सहित शासन-प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। डीपीसी की इस महत्वपूर्ण बैठक में 25 अपर निदेशक व 30 संयुक्त निदेशक के पदों पर डीपीसी की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। स्वास्थ्य सचिव डॉ.आर राजेश कुमार ने कहा कि चिकित्सकों की मांगों पर शासन हमेशा संवेदनशील रहा है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा महानिदेशालय से आए प्रस्ताव में अनेक खामियां थी, जिस वजह से पूरी प्रक्रिया में कुछ समय लग गया।

25 अपर निदेशक और 30 संयुक्त निदेशक के पदों पर निर्णय

स्वास्थ्य सचिव ने कहा आज डीपीसी की बैठक में 25 अपर निदेशक व 30 संयुक्त निदेशक के पदों पर समिति के द्वारा निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि इस निर्णय पर जल्द ही विधिवत आदेश भी जारी कर दिया जाएगा। एसडीएसीपी पर भी जल्द निर्णय लिया जायेगा। चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर समय-समय पर ठोस कदम उठाये गए हैं। शासन के द्वारा कर्मचारियों के मुद्दे पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button