Big News : पौड़ी के बाद अब यहां दिखा बाघ का खौफ, प्राथमिक स्कूल तीन दिन के लिए हुआ बंद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पौड़ी के बाद अब यहां दिखा बाघ का खौफ, प्राथमिक स्कूल तीन दिन के लिए हुआ बंद

Yogita Bisht
2 Min Read
tiger
file/concept

उत्तराखंड में बाघ और गुलदारों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पौड़ी के बाद अब नौकुचियाताल में बाघ के कारण लोगों में दशहत का माहौल है।

पौड़ी के बाद अब नौकुचियाताल में बाघ का आतंक

बाघ का आतंक प्रदेश में थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन प्रदेश के किसी ना किसी इलाके से बाघ या गुलदार के आतंक की खबरें सामने आती रहती हैं। इसी बीच नौकुचियाताल के चनैती गांव में बाघ का आतंक देखने को मिला है।

एक साथ देखे गए दो बाघ

नौकुचियाताल के चनैती गांव में मंगलवार को खेतों में दो बाघ देखे गए। जिस से लोगों में डर का माहौल है। मिली जानकारी के मुताबिक ये दो बाघ इलाके में काफी दिनों से देखे जा रहे हैं। इन बाघों के विडियो भी सामने आए हैं। जिसके बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है।

बाघ के डर से तीन दिन के लिए प्राथमिक स्कूल बंद

बाघ के खौफ को देखते हुए वन विभाग ने एहतियात के तौर पर ग्रामीण महिलाओं के लिए जंगल ना जाने की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक स्कूल खड़की को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

इलाके में दहशत का माहौल

एक साथ गांव में दो बाघ देखे जाने से गांव में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम से ही बाघ गांव में घूम रहे हैं। गांव के सोमवार को नवीनचंद्र और ज्वाला दत्त के आंगन के बेहद ही नजदीक थे। रातभर बाघ घर के आस-पास ही घूम रहा था। जबकि मंगलवार को भी बाघ गांव में घूमता नजर आया था।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।