
देहरादून : नेहा कक्कड़ किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उनके गाने खासे चर्चाओं में रहते हैं। आज हर युवा के दिन और जुबां में नेहा कक्कड़ का नाम और गाना रहता है। नेहा कक्कड़ की हाइट भले ही कम हो लेकिन उन्होंने उतने ही ऊपर अपना मुकाम हासिल किया है। आज नेहा कक्कड़ जहां हैं वहां हर कोई आसानी से नहीं पहुंच सकता। उन्होंने काफी संघर्ष किया है। वहीं खबर है कि नेहा कक्कड़ जल्द विवाह बंधन में बंधने जा रही हैं। जी हां नेहा मशहूर पंजाबी गायक रोहनप्रीत सिंह से जल्द शादी करने जा रही हैं। इसकी पुष्टि नेहा के चचेरे भाई ने की है।
मिली जानकारी के अनुसार नेहा और रोहन की 23-24 अक्टूबर को है। ऋषिकेश निवासी नेहा कक्कड़ के सभी वैवाहिक कार्यक्रम दिल्ली में होंगे, लेकिन शादी के बाद वह नवंबर आखिर में मां गंगा का आशीर्वाद लेने ऋषिकेश आएंगी।
आपको बता दें कि नेहा ने दो दिन पहले ही सोशल मीडिया पर रोहनप्रीत के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी। जिसमें नेहा ने सिर्फ इतना लिखा था कि ‘तुम मेरे हो’। जिसके बाद रोहन और नेहा के रिलेशनशिप से लेकर शादी की अफवाह उड़ने लगी। लेकिन ये सिर्फ अफवाह नहीं थी बल्कि सच था। इन खबरों पर नेहा के चचेरे भाई विशाल कक्कड़ ने मुहर लगाई और कहा कि शादी की तैयारियां दिल्ली में धूमधाम से चल रही हैं। कहा कि चाचा-चाची रविवार को दिल्ली रवाना हो गए हैं। जबकि, परिवार के अन्य सदस्य 21 अक्टूबर को दिल्ली जाएंगे। बताया कि शादी के बाद नवंबर में नेहा का इंडियन आइडल में बिजी शेड्यूल है। इसलिए वह नवंबर आखिरी सप्ताह में अपनी जन्मभूमि ओर मां गंगा का आशीष लेने ऋषिकेश आएंगी।