देहरादून- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गति फाउडेशन की और से राजधानी देहरादून में कार्यक्रम आयोजित किया गय. जिसमें पाॅलिथीन के प्रयोग से पर्यावरण प्रदूषण पर कैसे अंकुश लगाया जाए विषय पर चर्चा की गई. कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत की. इस दौरान 31 जुलाई से पूरे प्रदेश में पॉलिथिन पर बैन लगाने पर फैसला किया गया.
31 जुलाई के बाद वन टाइम यूज वाली पाॅलिथिन को पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित
वहीं इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पाॅलिथीन के प्रयोग से पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है,इसलिए पूर्व में उन्होने जो घोषणा की थी उस पर उनकी सरकार काम करेंगी. इस दौरान सीएम ने बताया कि 31 जुलाई के बाद वन टाइम यूज वाली पाॅलिथिन को पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित किया जाएगा।जिसके लिए टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा और ब्लाॅक स्तर से जिला स्तर तक विशेष रूूप से जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे,कि पाॅलिथिन का प्रयोग से क्या कुछ हानि है।