DehradunBig News

ISBT रिश्वत कांड के बाद पटेलनगर कोतवाल अरेस्ट, अब इन्हें सौंपी जिम्मेदारी

आईएसबीटी चौकी के इंचार्ज को रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया है. बता दें पटेलनगर में तैनात  चौकी इंचार्ज देवेश खुगशाल को दो दिनों पहले एक लाख कि रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था.

चंद्रभान सिंह को बनाया पटेलनगर का प्रभारी

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने शनिवार को ट्रांसफर के आदेश जारी किए हैं. आदेश के मुताबिक निरीक्षक चंद्रभान सिंह अधिकारी जो अभी तक कोतवाली नगर के प्रभारी थे. अब उन्हें कोतवाली पटेलनगर का प्रभारी बनाया गया है. वहीं निरीक्षक प्रदीप पंत जो पहले (AHTU) के प्रभारी थे. अब उन्हें कोतवाली नगर का प्रभारी नियुक्त किया है.

ये है पूरा मामला

दरअसल एक शख्स ने विजिलेंस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उनके दोस्त और अन्य तीन लोगों के खिलाफ जावेद नाम के व्यक्ति ने बंजारावाला देहरादून में भूमि विवाद से सम्बन्धित एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया. इसकी जांच आईएसबीटी इंचार्ज देवेश खुगशाल के पास थी. चौकी इंचार्ज ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे लगाकर जेल में डालने की धमकी देकर उसके दोस्तो का नाम हटाये जाने के लिए 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button