देहरादून : देहरादून समेत प्रदेश भर में होली के बाद एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदला। सूर्य देव बादलों के आघोष में छिप गए औऱ एक बार फिर से ठंड का एहसास हुआ. वहीं देहरादून कहीं कहीं हल्की बूंदा बांदी भी हुई।
वहीं बात करें चमोली जिले की तो वहां आज तड़के बर्फबारी हुई और निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, घांघरिया के साथ ही अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की सूचना है। मौसम विभाग के अनुसार अभी प्रदेश में ठंड बढ़ सकती है। जी हां आईआईटी के वैज्ञानिकों के अनुसार हरिद्वार औऱ देहरादून जिले में 12 से 14 मार्च के बीच ओलावृष्टि और गरज के साथ बारिश की संभावना है।