ऋषिकेश : बीते दिन देहरादून में दो कोरोना मरीज आए जिससे प्रदेश भर में हड़कंप मच गया लेकिन इससे भी ज्यादा हड़कंप ऋषिकेश के लोगों और स्वास्थ्य विभाग में मचा जब एम्स कार्यरत नर्सिंग कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि हुई। इसके बाद ऋषिकेश एम्स के 6 डॉक्टरों समेत 22 हेल्थ वर्करों को क्वारंटीन किया गया।
यूरोलॉजी विभाग में तैनात था कर्मचारी
जानकारी मिली है कर्मचारी यूरोलॉजी विभाग में तैनात था इसके बाद पूरे ब्लॉक को सील कर दिया गया है। जो भी कर्मचारी के सम्पर्क में आय़ा उनको भी क्वारन्टाइन किया गया औऱ साथ ही यहां भर्ती मरीजों को भी क्वारंटीन कर दिया गया है। सभी के सैंपल ले लिए गए हैं।
बापू ग्राम बी बीघा में रहता है कोरोना का मरीज, इलाका सील
वहीं बड़ी खबर है कि प्रशासन ने बापू ग्राम बीस बीघा इलाके को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया है। पूरा इलाका सील हो गया है क्योंकि एम्स कर्मचारी यहीं रहता था। वहीं यहां के लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। वहीं जो भी इस कर्मचारी के सम्पर्क में आया सबको चिन्हित किया जा रहा है। जानकारी मिली है कि इस क्षेत्र में 200 से 300 परिवार रहते हैं जो की 3 मई तक अपने घरों में कैद रहेंगे। बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। सभी दुकानें बंद है। लोगों को राशन पानी शासन द्वारा सप्लाई किया जाएगा। बाहर पुलिस सख्ती से पालन कराएगी।



