रुड़की: रुड़की के लिब्बारेहड़ी क्षेत्र में दिवाली की रात पटाखों को लेकर दो समुदायों के लोगों के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया। इस दौरान तीन लोग घायल हो गए।
देर रात को हुई इस घअना के बाद पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। किसी तरह मामला शांत कराया। हालांकि अब भी गांव में पीएसी तैनात की गई है। विवाद दो अलग-अलग समुदायों के बीच का होने से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। एक पक्ष की ओर से तहरीर मिलने पर प्रशासन ने पांच नामजद आरोपियों और एक के खिलाफ मारपीट और बलवे की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।