देश में महंगाई बढ़ती जा रही है। एक के बाद एक कई चीजों के दाम बढ़ते जा रहे हैं। पेट्रोल डीजल समेत रसोई गैस औऱ फल-सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं तो वहीं इस बीच लोगों के लिए एक और झटके भरी खबर है। जी हां बता दें कि अब बच्चों के लिए दूऱ और घर की चाय हमंगा हो गई है। दूध की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनी मदर डेयरी ने केवल दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतें को तीन रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाने का ऐलान शनिवार को किया . बढ़ी दरें रविवार 11 जुलाई से प्रभावी होंगी. कंपनी के मुताबिक टोकन और थैली वाले दूध की कीमतें दो से तीन रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाई गई हैं. मदर डेयरी का टोकन दूध अब दो रुपये महंगा होकर 42 रुपये प्रति लीटर होगा. फुल क्रीम दूध की एक लीटर वाली थैली अब 55 रुपये में तथा आधे लीटर वाली थैली 28 रुपये में मिलेगी. इनकी पुरानी दरें क्रमश: 53 रुपये और 27 रुपये हैं. टोन्ड दूध अब 42 रुपये की जगह 45 रुपये में और डबल टोन्ड दूध 36 रुपये के बजाय 39 रुपये में मिलेगा. इसी तरह गाय का दूध भी तीन रुपये महंगा होकर 47 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.