जब से ELON MUSK ने ट्वीटर को खरीदा है। तब से ट्विटर किसी ना किसी बात पर सुर्ख़ियों में बना रहता है। ऐसा ही कुछ आज हुआ है। भारत में जब लोगों ने ट्विटर खोला तो उसका लोगो बदला हुआ पाया। ट्वीटर की आइकोनिक ब्लू बर्ड ट्विटर का लोगो नहीं थी। बल्कि चिड़िया के बदले वहां पर कुत्ता नजर आया। अगर आपने भी अभी तक ट्विटर खोल कर नहीं देखा है तो अभी जाकर देख सकते हैं।
ट्विटर का लोगो हुआ चेंज
ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने एक ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा “जैसा की मैंने वादा किया था“ उसके बाद उन्होंने ट्विटर का लोगो चेंज होने की जानकारी दी। ट्विटर का लोगो अब बदलकर क्रिप्टो करेंसी DOGECOIN हो गया है। ट्वीटर का लोगो DOGECOIN होने के बाद इसका प्राइस 20 प्रतिशत बढ़ गया है। इस मीम कोइन (MEME COIN) की कीमत अब एकदम से बढ़ गई है।
यूजर ने कमेंट कर जताई थी ये इच्छा
ELON MUSK ने एक यूजर के कमेंट की वजह से ट्विटर का लोगो चेंज किया। दरअसल कुछ समय पहले ELON MUSK ने ट्वीट के एक सवाल पुछा था की मुझे क्या करना चाहिए। जिसके बाद चेयरमैन नाम के एक यूजर ने कमेंट किया था की ट्वीटर खरीदों और ट्वीटर का लोगो ब्लू बर्ड की जगह Dog कर दो। उस वक्त एलन ने ज्यादा कुछ नहीं कहा पर अब उन्होंने ट्वीट कर कहा की मैंने अपना वादा पूरा किया।
ट्विटर के होम वेब पेज पर हुआ लोगो चेंज
आपको बता दें की ट्वीटर के वेब पेज पर लोगो चेंज हुआ है। ट्वीटर मोबाइल ऐप पर अभी भी ब्लू बर्ड वाला लोगो है। आईये जानते है क्या है DOGECOIN ? डॉग की शकल वाले इस लोगों को शिबा इनु की डॉजिकॉइन क्रिप्टोकरेंसी के लिए बनाया गया था। साल 2013 को इसे बनाया गया था। यह मीम के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। बता दें डॉग वाले इस फोटो को क्रिप्टो करेंसी की मजाक उड़ाने के लिए बनाया गया था।