
प्रदेश में भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सीएम धामी ने आपदा के लिए कमर कस ली है। इसी बीच सीएम धामी ने अपेक्षा की है और कहा है कि प्रभारी मंत्री भी फील्ड में उतरे।
मंत्री अपने-अपने प्रभार के जनपदों में करें प्रवास
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने समस्त मंत्रीगणों से अपने-अपने प्रभार के जनपदों में प्रवास करने को कहा है। सीएम ने राहत एवं बचाव के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने की अपेक्षा की है।
बता दें कि प्रदेश में भारी बारिश के बाद कई जगहों पर बाढ़ और कई स्थानों में भू-स्खलन के बाद स्थिति खराब हो गई है। लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
भारी बारिश के कारण आपदा की स्थिति
वर्तमान में राज्य में निरन्तर भारी वर्षा के कारण जगह-जगह आपदा की स्थिति उत्पन्न हुई है। जिसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुसार शासन व प्रशासन के सम्बन्धित अधिकारी और कर्मचारी राहत व बचाव कार्यों में तत्परता से लगे हुए हैं।
इसी संबंध में सीएम धामी ने आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से सभी मंत्रीगणों को अपने-अपने जिलों में प्रवास कर राहत एवं बचाव कार्यों को अधिक प्रभावी बनाने की अपेक्षा की है।
सीएम धामी ने किया था बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा
भारी बारिश के कारण उत्पन्न हुई आपदा की स्थिति को देखते हुए सीएम धामी एक्शन मोड में है। गुरूवार को सीएम धामी ने रूड़की के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था। सीएम धामी ने खानपुर में पहले नाव से फिर हवाई सर्वेक्षण किया था।
इसके साथ ही सीएम धामी खुद कई बार आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर प्रदेश की स्थिति की जानकारी ले रहे हैंष सीएम धामी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हुए हैं।