Big NewsDehradun

ब्रेकिंग : 3 महीने बाद देहरादून रेलवे स्टेशन से चलने लगी ट्रेनें, नये रूप में नजर आ रहा स्टेशन

breaking uttrakhand newsदेहरादून: तीन महीने के लंबे इंतजार के बाद आज से देहरादून रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। देहरादून रेलवे स्टेशन से ट्रेनों की आवाजाही शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है। एडीआरएम के नेतृत्व में मुरादाबाद से निरीक्षण करने पहुंची इंजीनियरों की टीम ने स्टेशन और ट्रैक को पूरी तरह दुरुस्त पाया। इसके बाद रेलवे मुख्यालय से ट्रेनों की आवाजाही को हरी झंडी मिल गई।

देहरादून रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्म के विस्तारीकरण का कार्य पिछले 10 नवंबर से शुरू हो गया था। काम पूरा होने की डेटलाइन 7 फरवरी तस की गई थी। स्टेशन पर पांच नंबर और तीन नंबर दो नए प्लेटफार्म बनाए गए। नए तीन नंबर प्लेटफार्म के लिए पुल का निर्माण भी किया गया। इसके अलावा शेड भी बदला गया। स्टेशन पर नया वाटर सिस्टम लगाने के साथ ही स्टेशन को नई तरीके से सजाया गया है। कुछ कार्य किये जानें हैं, उनको भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

Back to top button