देहरादून- तीन बार की यमकेश्वर विधायक विजया बड़थ्वाल को भाजपा आलाकमान मनाने में कामयाब हो गया है। दरअसल विजया बड़थ्वाल अपना टिकट कटने और उनके क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री बी.सी. खंडूड़ी की बेटी ऋतु खंडूड़ी को प्रत्याशी बनाए जाने से नाराज थी। पार्टी की सूची जारी होने के बाद विजया ने देहरादून में भाजपा से बगावत करने का ऐलान करते हुए नामांकन दाखिल किया था। लेकिन भाजपा मैनेजमैंट ने नाम वापसी की तारीख से पहले विजया बड़थ्वाल को मानाने में बड़ी कामयाबी पाई है। आज देहरादून में पार्टी प्रदेश कार्यालय में विजया बड़थ्वाल नें नाम वापसी का ऐलान करते हुए भाजपा की बगवात के नाम से बेकाबू धड़कनों को काबू करवा दिया है। इस मौके पर विजया ने कहा कि पार्टी ने उन्हें भंरोसा दिया है कि सरकार बनने के बाद उन्हें अहम जिम्मेदारी से नवाजा जाएगा और उनके सियासी अनुभव का इस्तमाल पार्टी हित में किया जाएगा। बहरहाल विजया बड़थ्वाल के इस ऐलान के बाद भाजपा आलाकमान ने राहत की सांस ली है।