Highlight : शादी के 10 साल बाद फेसबुक पर हुई युवती से दोस्ती, फिर बीवी ने किया पीछा और लग गई वाट.... - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

शादी के 10 साल बाद फेसबुक पर हुई युवती से दोस्ती, फिर बीवी ने किया पीछा और लग गई वाट….

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Breakinh uttarakhand news

Breakinh uttarakhand newsसोमवार को एक शादीशुदा युवक को बाहर अफेयर चलाना औऱ युवती को घूमाना भारी पड़ गया. दरअसल उसकी पत्नी कई दिनों से उस पर नजर रख रही थी। सुबह उसने पति के व्हाट्सएप पर मैसेज देख लिया। पति के घर से निकलते ही पत्नी ने पति का पीछा किया औऱ कई किलोमीटर पति की कार का पीछा किया। शाहदरा के पास उसने पति की कार को रोक लिया। प्रेमिका को गाड़ी से बाहर निकलाने की कोशिश की. जिसके बाद वहां हंगामा हुआ औऱ भीड़ जमा हो गई। लेकिन मौका पाते ही पति वहां से भाग निकला।

फेसबुक पर युवती से हुई युवक की दोस्ती

घटना सोमवार सुबह करीब 11 बजे की है। युवक न्यू आगरा क्षेत्र का निवासी है और व्यापारी है। शादी को दस साल हो चुके हैं। फेसबुक पर एक युवती से उसकी दोस्ती हुई। मोबाइल नंबर शेयर हुए। पहले कई दिन चैटिंग चली। अब मिलना जुलना शुरू हो गया। पत्नी को पति की हरकतों पर शक होने लगा।

पत्नी स्कूटी से पति के कार के पीछे लग गई

उसने पति पर नजर रखना शुरू किया. सोमवार की सुबह जब पति बाथरूम में था। इसी दौरान पत्नी ने पति का व्हाट्सएप पर आया मैसेज देखा. मोबाइल में लॉक था। एक पल के लिए मैसज स्क्रीन पर डिस्प्ले हुआ था। पत्नी सिर्फ इतना देख पाई पार्किंग में मिलेगी। आम दिनों में पति दोपहर 12 बजे घर से निकलता है। सुबह साढ़े दस बजे ही उसने घर छोड़ दिया। पत्नी से कहा कि जरूरी काम है। पति जैसे ही घर से कार लेकर निकला, तो पत्नी स्कूटर से पति की कार के पीछे लग गई। भगवान टॉकीज के पास पति ने कार रोकी। एक युवती एक रेस्टोरेंट के पास खड़ी थी। वह कार में बैठी। कार हाईवे पर चली और पत्नी पीछे लग गई। शाहदरा चुंगी के पास पत्नी ने कार को रोक लिया।

पत्नी को देख पति के होश उड़ गए। पत्नी ने प्रेमिका को कार से बाहर घसीटने की कोशिश की। पति घबरा गया। पत्नी से कहने लगा घर पर बात करेंगे। पत्नी ने चीखना शुरू कर दिया। भीड़ जुट गई। दो पुलिस कर्मी भी आ गए। महिला ने यह बोल दिया कि परिवार का मामला है। मौका मिलते ही पति ने गाड़ी दौड़ा दी।

पत्नी भी स्कूटर लेकर वहां आ गई जहां प्रेमिका का स्कूटर खड़ा था। मौके से ही उसने अपने ससुरालीजनों को फोन मिलाए। पति की हरकत बताई। दो घंटे बाद भी पति की प्रेमिका पार्किंग में अपना स्कूटर लेने नहीं आई तो महिला चली गई।

 

Share This Article