Dehradunhighlight

उत्तराखंड में बारिश बनी आफत, बद्रीनाथ, यमुनोत्री हाईवे समेत इतनी सड़कें बंद

Badrinathचमोली : उत्तराखंड में बारिश लगातार कहर बरपा रही है। प्रदेश के लगभग सभी पहाड़ी जिलों में बारिश से लोग परेशान हैं। भारी बारिश के कारण मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे भनेरपाणी और चमोली बाजार के पास बंद है। जेसीबी मशीनें मार्ग खोलने में लगी हुई हैं। इसके अलावा जिले के कई दूसरे मार्ग भी बारिश के कारण अवरुद्ध हैं। यमुनोत्री हाईवे कुथनौर और पालीगाड़ में भूस्खलन होने के कारण सोमवार रात से बंद था, जिसे अब खोल दिया गया है। लगातार हो रही बारिश कारण मार्ग धंस रहा है, जिससे वाहनों की आवाजाही खतरे से खाली नहीं है। लोग अपनी जान हथेली पर रखकर सफर करने को मजबूर हैं। लगातार बारिश के कारण मार्ग खोलेने के बाद फिर से बंद हो रहा है।

वहीँ, दूसरी ओर गोपेश्वर पोखरी मोटर मार्ग भी गैर पुल के पास मलबा आने से बंद हो गया है। पिथौरागढ़ जिले के हाईवे जौलजीबी-धाारचूला, जौलजीबी-मदकोट, थल-मुंसियारि, मुंसियारी-मदकोट मार्ग भी भारी बारिश कारण आए मलबे से बंद हैं। कुछ जगहों पर मार्ग छतिग्रस्त भी हो गया है।

Back to top button