
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कोराना के खतरनाक होते संक्रमण को देखते हुए देश के 4 राज्यों में इमरजेंसी जैसे हालातों की घोषणा की है। केंद्र सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, सिक्किम और गुजरात में 10 से अधिक कर्मचारियों के एक स्थान पर एक साथ काम करने पर रोक लगा दी है।
आदेश के अनुसार 14 से 21 मार्च तक अनिवार्य रूप से केंद्र की ओर से जारी आदेशों का पालन करने को कहा गया है। केंद्र सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि नियमों का पालन करना अनिवार्य है। यदि कोई इसका पालन नहीं करता है तो ऐसे संस्थानों के कार्यालयों पर प्रतिदिन के हिसाब से ₹5000 का जुर्माना लगाने की भी आदेश दिए हैं।
इन सभी राज्यों में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जिससे बहुत बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है देश में अब तक संक्रमित लोगों की संख्या 81 के पार पहुंच गई है। खतरे को देखते हुए राज्यों को एहतियातन सख्त कदम उठाने को कहा गया है।