दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बृहस्पतिवार को सुनवाई के दौरान चौथी बार डेथ वारंट जारी किया है। इसके मुताबिक, आगामी 20 मार्च को सुबह 5:30 बजे चारों दोषियों को फांसी दी जाएगी।
वहीं निर्भया के दोषियों के वकील एपी सिंहने दावा किया है कि उनके पास अब भी कई कानूनी विकल्प बचे हुए हैं। बता दें कि इससे पहले 17 फरवरी को जब निर्भया के चारों दोषियों के डेथ वारंट जारी हुआ था तब एपी सिंह ने कहा था ‘लिख लीजिए 3 मार्च को फांसी नहीं होगी’ और फिर ऐसा ही हुआ। 2 मार्च को सुनवाई के दौरान फांसी टल गई और अब बृहस्पतिवार को चौथी बार पटियाला हाउस कोर्ट ने वारंट जारी किया है।
वकील एपी सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि दोषियों को बार-बार फांसी सुनाई जा रही है और यह न्यायिक हत्या जैसा है। एपी सिंह का कहना है कि उनके पास अब कई कानूनी विकल्प हैं और समय आने पर उनका इस्तेमाल करेंगे। कहा कि आज चौथा वारंट जारी किया गया है। इससे पहले तीन बार पहले भी फांसी दे चुके हैं और कितनी बार फांसी दोगे। ये आतंकवादी नहीं, बल्कि ये लिखे पढ़े हैं। ये जेल में सुधर रहे हैं और अपना परिवर्तन कर रहे हैं।