उधमसिंह नगर : गदरपुर में कुछ दिन पहले गदरपुर में लूटने की कोशिश की गई थी औऱ पिकअप चालक पर फायरिंग की गई थी जिस घटना का एएसपी ने खुलासा किया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि पिकअप वाहन पर कुछ दिन पहले कुछ लोगों द्वारा फायरिंग की गई थी। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगातार डटी हुई थी। वहीं देर रात गश्त के दौरान एसपीओ तथा पुलिस की टीम ने गदरपुर के पास के एक खंडहर से फायरिंग करने वालों को लूट की योजना बनाते हुए धर दबोचा।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि लॉक डाउन के दौरान कोई कार्य ना होने के कारण इन्होंने अपराध का रास्ता अपनाया जबकि यह पहले में भी कई घटनाओं में वांछित हैं। वहीं आरोपियों के पास से एक 315 बोर का तमंचा चाकू तथा एक बिना नंबर की बाइक भी बरामद की गई है।