कल से चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। यात्रा के शुरू होने के साथ ही अव्यवस्थाओं की तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं। इसी बीच अव्यवस्थाओं का एक वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद प्रशासन की नींद खुल गई। वीडियो वायरल होते ही रातों-रात कई बदलाव किए गए।
चारधाम यात्रा में अव्यवस्थाओं का वीडियो हुआ वायरल
चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों के हंगामे के बाद अव्यवस्थाओं के खुलासे हुए। जिसके एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन की नींद उचट गई है।
रातों-रात ऐसे बदलाव हुए कि सब देखते रह गए। पंजीकरण काउंटर के बाहर रातों-रात यात्रियों को धूप से बचाव के लिए कैनोपी लगा दी गई। इसके साथ ही यात्रियाें की सुविधा के लिए प्रतीक्षालय बना दिया गया है।
व्यवस्थाएं ना होने पर यात्रियों ने किया था हंगामा
चारधाम यात्रियों ने व्यवस्थाएं ना होने पर जमकर हंगामा किया था। जिससे प्रशासन द्वारा किए जा रहे दावों की पोल खुल गई। इस हंगामे के बाद पेयजल के लिए दो आरओ वाटर कूलर भी लगाए गए हैं।
इसके साथ ही शौचालयों की व्यवस्था भी कर दी गई है। लेकिन सिर्फ दो शौचालय होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
हंगामे के बाद डीएम ने किया निरीक्षण
हांगामा होने का बाद और व्यवस्थाओं का वीडियो वायरल होने के बाद डीएम के निरीक्षण किया। लेकिन डीएम के निरीक्षण से पहले ही व्यवस्थाएं चौकस हो गईं। पंजीकरण केंद्र पर काउंटर सुबह निर्धारित समय पर खुल गए।
जो कि पिछले दो दिनों से समय पर नहीं खुल रहे थे। इसके साथ ही डीएम के निरीक्षण से पहले ही शनिवार को सभी व्यवस्थाएं एकदम ठीक कर दी गई।