Nainitalhighlight

डेंगू को लेकर अलर्ट मोड पर आया प्रशासन, स्वास्थ्य सचिव ने किया सुशीला तिवारी अस्पताल का निरीक्षण

डेंगू के बढ़ते मामलों के बाद राज्य सरकार अलर्ट हो गई है। स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने मंगलवार को सुशीला तिवारी और बेस अस्पताल का निरीक्षण किया। निरिक्षण के दौरान उन्होंने डेंगू के सभी वार्डों में जाकर मरीजों का हाल भी जाना। इसके साथ ही अस्पताल प्रशासन को सभी डेंगू मरीजों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य सचिव ने किया सुशीला तिवारी अस्पताल का निरिक्षण

स्वास्थ्य सचिव ने डॉक्टरों से कहा कि मरीज को बेवजह प्लेटलेट्स ना चढ़ाई जाए। इसके अलावा डेंगू के टेस्ट की रिपोर्ट में भी तेजी लाई जाए। सचिव ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश के अंदर डेंगू के 307 एक्टिव मामले हैं। जिस तरह से मरीज बढ़ रहे हैं उसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सभी अस्पतालों में उपचार की बेहतर व्यवस्थाएं करने में जुटा हुआ है।

प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर जाहिर की नाराजगी

इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर भी स्वास्थ्य सचिव सख्त नजर आए। स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने प्राइवेट अस्पतालों की लापरवाही मिलने पर स्वास्थ्य विभाग को क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button