लक्सर(गोविंद सिंह)- भ्रष्टाचार खत्म करने के चाहे कितने भी दावे किए जांए लेकिन जिनकी फितरत काला धन कमाने की वो अपने कारनामे दिखा ही रहे हैं।
लक्सर इलाके के दल्लेवाला गांव में ग्राम्यविकास विभाग के तहत एक घोटाला सामने आया है।. मनरेगा योजना के तहत 29 लाख से ज्यादा के घोटाले को एडीएम ललित नारायण मिश्रा ने पकड़ा है।
दल्लावाला पहुंचे अपर जिलाधिकारी ललित नारायण मिश्रा और उप जिला अधिकारी कौस्तुभ मिश्रा ने गांव में विकास कार्यों व सरकारी योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान कई ग्रामीणों ने गांव में मनरेगा के तहत कराए गए नाले के पैचवर्क में भारी गोलमाल किये जाने की शिकायत की।
जिस पर एडीएम ने जांच की तो पता चला कि 29 लाख 70 हजार के बजट होने के बावजूद काम घटिया और सिर्फ 10 फीसदी ही हुआ है। जबकि मुलाजिमों की मिलीभगत से 18 लाख का भुगतान किया भी जा चुका है।
जिस पर अपर जिलाधिकारी ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों से जवाब तलब किया। पता चला कि भुगतान करने वाला तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी इरफान अंसारी रिटायर हो चुका है।
इस पर एडीएम ने कराए गए कार्य की जांच के साथ ही सेवानिवृत्त वीडीओ से रिकवरी के भी आदेश दिए।