राखी सावंत और उनके एक्स पति आदिल खान दुर्रानी आए दिन सुर्ख़ियों में बने रहते है। जेल से बाहर आने के बाद आदिल ने राखी को लेकर कई खुलासे किए। राखी ने भी आदिल पर जमकर आरोप लगाए है। ऐसे में आदिल ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राखी पर उन्हें जान से मार देने की प्लानिंग का आरोप लगाया है।
आदिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ये
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आदिल ने राखी के ऊपर प्रेस से बात करते समय कहा की की जो कुछ भी है, उसके सबूत कोर्ट में दें। वह वो बेबुनियाद बातें और आरोप नहीं लगा पाएंगी। आगे उन्होंने कहा की मैसूर में उन्होंने सुपारी किलर पर पुलिस में शिकायत दायर की है।
उनकी जान को खतरा है। उन्होंने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत की है उनकी जान खतरें में है। राखी उन्हें जान से मार देना चाहती है। राखी ने उन्हें मारने का प्लान बना रखा है। इस चीज़ की सूचना उन्होंने पुलिस को दे दी है।
‘राखी ने शैली को दी है आदिल की सुपारी
आगे आदिल कहते है की अगर मई मर जाता हूं तो उसकी जम्मेदार राखीऔर शैली होंगे। राखी ने शैली लाथर को उनके नाम की सुपारी दी है। एक नेवसपपेर का लिंक दिखते हुए उन्होंने शैली लाथर के बारे में बताया। लिंक में लिखा था की मैसूर में 7 सुपारी किलर को गिरफ्तार किया गया है। अखबार ने शैली लाथर को सुपारी किलर बताया है।
राखी ने भी लगाए है आदिल पर इल्ज़ाम
तो वहीं राखी ने भी अपने पति के ऊपर कई सरे आरोप लगाए है। हाल ही में राखी ने प्रेस कांफ्रेंस की थी। जिसमें राखी ने बताया की उन्होंने आदिल के खिलाफ कई सारे सबूत इकठा का लिए है। जो आदिल से जुड़ें कई सारे खुलासे करेगा। राखी ने खुलासा किया की आदिल की पहले ही 2-3 बार शादी हो गई है।