National

अभिनेत्री शबाना आजमी की हालत स्थिर, ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Breaking uttarakhand newsशनिवार दोपहर महाराष्ट्र के रायगढ़ में मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर अभिनेत्री शबाना आजमी की कार हादसे का शिकार हो गई थी जिसमे शबाना आजमी गंभीर रुप से घायल हो गई थी। मिली जानकारी के अनुसार शबाना आजमी की हालत स्थिर है वहीं पुलिस ने इस मामले में शबाना के कार ड्राइवर पर रायगढ़ पुलिस मुकदमा दर्ज किया है।

एएनआई के अनुसार रायगढ़ पुलिस ने शबाना आज़मी के ड्राइवर के खिलाफ धारा 279 (सार्वजनिक रास्ते पर तेज गाड़ी चलाना) और 337 (आईपीसी और मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत दूसरों की जान को खतरा/दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने के कारण) के तहत के तहत एफआईआर दर्ज की है

पुलिस का कहना है कि यह जमानती अपराध है और उसे गिरफ्तार करने की जरूरत नहीं है। हालांकि, उसे एक नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि रायगढ़ पुलिस ने बताया कि शबाना के पति और गीतकार जावेद अख्तर जो साथ में यात्रा कर रहे थे, उन्हें कोई चोट नहीं आई है, जबकि कार चालक को हल्की चोटें आई हैं।

शबाना को पहले नवी मुंबई के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें मुंबई के अंधेरी स्थित कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भेज दिया गया। कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक और सीईओ डॉक्टर संतोष शेट्टी ने देर शाम को जारी बयान में कहा, ‘शबाना की हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है।’

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल परासकर ने बताया कि यह हादसा मुंबई से 60 किलोमीटर दूर खालापुर में उस समय हुआ जब पुणे जा रही शबाना आजमी और जावेद अख्तर की टाटा सफारी कार ट्रक से भिड़ गई। अख्तर ने शुक्रवार को ही अपना 75वां जन्मदिन मनाया था। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार चालक एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, उसी समय कार ट्रक से भिड़ गई।

Back to top button