देशभर में चुनाव का माहौल है. हर ओर न्यूज चैनलों में पीएम मोदी, राहुल गांधी और अन्य पार्टियों को दिखाकर जमकर टीआरपी बटोरी जा रही है. वहीं बात करें प्रत्याशियों की तो इस बार कांग्रेस और भाजपा ने कई बॉलीवुड स्टारों को टिकट दिया और किसमत आजमाने का मौका दिया. वहीं बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के बेटे सनी देओल भी इस बार लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं।
जी हां खबर है कि अभिनेता सनी देओल और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत शाह ने पुणे में मुलाकात की है। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा सनी देओल को उम्मीदवार बनाने पर मंथन कर रही है। चर्चा है कि सनी देओल को फिरोजपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
फिरोजपुर से सनी देओल के पिता धर्मेंद्र भी बीजेपी के सिंबल पर चुनाव जीत चुके हैं। सनी देओल की मां हेमा मालिनी मथुरा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में ताल ठोक रही हैं।फिरोजपुर सीट पाकिस्तान बॉर्डर से मिलती है, सनी देओल को बीजेपी में प्रत्याशी बनाने पर काफी विचार चल रहा है। सनी देओल कई बार राजनीति में सक्रिय होने से मना भी कर चुके हैं। कुछ दिन पहले भी खबर थी कि सनी देओल को बीजेपी प्रत्याशी बनाने पर जोर डाल रही है।