हरिद्वार पुलिस द्वारा चाइनीज माँजा बेचने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही की गई. वहीं कुछ दुकानों से मांझा जब्त किए जाने पर उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई. साथ ही विक्रेता द्वारा चाइनीज मांझा क्रय विक्रय न किए जाने की दी गई हिदायत, यहां अभियान आगे भी जारी रहेगा
बता दें चाईनीज मांझे से लोगों की जानों को खतरा बना रहता है और इससे पहले चाईनीज मांझे से नुकसान की खबर सामने आ चुकी है…जिसके चलते कई राज्यों में चाइनीज मांझे बैन किए गए हैं लेकिन बावजूद इसके दुकानदार इसे बेच रहे हैं.
वहीं इसी के चलते हरिद्वार पुलिस ने भी चाईनीज मांझे बेचने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाही की.