हरिद्वार- हमेशा से अपने दबंग अंदाज और तुरंत एक्शन के लिए जाने जाने वाले हरिद्वार डीएम ने एक बार फिर छापेमारी की और कइयों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए.
दरअशल विद्युत विभाग की सांठगांठ से चल रही बिजली चोरी का डीएम दीपक रावत ने छापेमारी कर खुलासा किया। बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर कनखल क्षेत्र के मिश्रा गार्डन अपार्टमेंट में पहुंचे डीएम दीपक रावत ने कई फ्लैट में अवैध रूप से चल रही बिजली चोरी पकड़ी और बिजली चोरी कर रहे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी दिए। डीएम दीपक रावत ने मौके पर विद्युत विभाग के एसडीओ को कड़ी फटकार लगाते हुए अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित की।
दर्जनों फ्लैटों में मुफ्त की बिजली जा रही चलाई
दरअसल कनखल क्षेत्र के मिश्रा गार्डन अपार्टमेंट में साठ फ्लैट्स हैं जिनमें से कुछ ही फ्लैट मालिकों ने बिजली का कनेक्शन लिया हुआ है उसके अलावा दर्जनों फ्लैटों में मुफ्त की बिजली चलाई जा रही है।
इसकी सूचना मिलने पर जिलाधिकारी दीपक रावत प्रशासनिक अमले के साथ छापेमारी करने पहुंचे और कई घरों में जाकर सभी से बिजली के कनेक्शन की जानकारी जुटाई। डीएम दीपक रावत ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि क्षेत्र में और भी स्थान पर इस तरह की बिजली चोरी की जा रही है तो उन्हें चिन्हित कर तुरंत कार्यवाही की जाए।