
देहरादून में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी है। प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 ट्रकों और डंपरों को रविवार की रात सीज कर दिया।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले सीएम धामी ने राज्य में अवैध खनन को लेकर चिंता जताई थी और इसे रोकने के निर्देश दिए थे। खासतौर पर देहरादून और हिमाचल के सीमावर्ती इलाकों से अवैध खनन और अवैध परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
भारत बंद को देखते हुए उत्तराखंड में अलर्ट, देहरादून में खास चौकसी
इसी अभियान के तहत राजस्व एवं खनन विभाग ने तहसीलदार विकासनगर सोहन सिंह रागंण एवं जिला खनन अधिकारी वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 9 ट्रक/डंपर सीज कर दिए। इनमें 2 वाहन बिना रवन्ना तथा 07 वाहन क्षमता से अधिक उपखनिज से भरे पाए गए। प्रशासन ने इनपर पांच लाख रुपए का चालान भी काटा है।