Dehradunhighlight

उपलब्धि : अमेरिकन जर्नल के रिव्यू पैनल में शामिल हुए देवभूमि के डॉ. बमराडा

breaking uttrakhand newsऋषिकेश : इंटरनेशनल जर्नल ऑफ ई-बिजनेस रिसर्च के संपादक मंडल ने डॉ. अतुल बमराडा को अपने रिव्यू पैनल के लिए चयनित किया है। डॉ. बमराडा विगत डेढ़ दशक से ई-बिजनेस के विभिन्न आयामों पर शोध पत्रों के प्रकाशन व समीक्षक मंडल में अपना सहयोग कर रहे हैं। वो वर्तमान में शिक्षा विभाग में बतौर शिक्षक तैनात हैं. डिकिंसन विश्वविद्यालय अमेरिका में कार्यरत जेफ्रेसू के अलावा जर्नल के संपादक मंडल में बीजिंग विश्वविद्यालय चाइना, साउथ इलिनियोस विश्वविद्यालय अमेरिका, राष्ट्रीय शोध परिषद इटली एवम ड्रेक विश्वविद्यालय अमेरिका के प्रोफेसर व वैज्ञानिक शामिल हैं।

डॉ. बमराडा वर्तमान में ई व्यापार के अलावा शैक्षिक तकनीकी, साइबर क्रिमिनोलॉजी, अध्यापक शिक्षा व इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग विषयों पर भी शोध कर रहे हैं। इसमें उन्होंने चालीस से अधिक शोधपत्र व तीन पुस्तकें भी प्रकाशित करवाने में सफलता हासिल की है। इस उपलब्धि पर गढ़वाल विश्वविद्यालय में कार्यरत आचार्य प्रोफेसर एके नौटियाल व डायट पौड़ी के प्रवक्ता जगमोहन कठैत ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

Back to top button