UttarakhandBig NewsNainital

नैनीताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े हैं तार

नैनीताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपित को एसटीएफ की टीम ने आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कुछ दिन पहले आरोपित युवक ने नैनीताल पुलिस के ऑफिशियल पेज पर अगले 24 घंटे के भीतर नैनीताल के अलग-अलग हिस्सों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। जिसके बाद नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई थी।

नैनीताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपित के खिलाफ नैनीताल के थाना तल्लीताल में मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई थी। जिसके बाद आरोपित युवक को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित युवक की पहचान नितिन शर्मा पुत्र स्व सुरेन्द्र शर्मा निवासी नई दिल्ली के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपित ने अपना धर्म परिवर्तन कर अपना नाम खालिद रख लिया था।

हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े हैं तार

आरोपित ने फेस बुक आकउंट से पुलिस के ऑफिसियल फेसबुक अकाउंट में धमकी देते हुए लिखा था कि “We will blast bomb in different parts of nanital within 24 hours all the bombs will blast एवं Hijbul Mujahideem takes the responsibility”

फिलहाल आरोपित नैनीताल पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। आरोपित के पास से आधार कार्ड, ड्राईविंग लाइसेन्स और वोटर आईडी कार्ड भी बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है आरोपित के खिलाफ तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश केरल और कर्नाटक में भी मुकदमे दर्ज हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button