देहरादून। रुड़की अदालत में शूटऑउट का मास्टरमाइंड ऋषिपाल राणा आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। गुरुवार को दून पुलिस ने राजपुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट से धरदबोचा है। ऋषिपाल राणा पर 10 हजार का ईनाम घोषित था। ऋषिपाल राणा ने ही कुछ दिनों पहले रुड़की की अदालत में हुए शूटऑउट की साजिश रची थी। इस शूटऑउट में सुनील राठी गैंग के शार्पशूटर देवपाल राणा को अदालत परिसर में गोलियों से छलनी कर दिया गया था।
पुलिस के मुताबिक रुड़की शूटऑउट को अंजाम देने वाले शूटरों की गिरफ्तारी के बाद विवेचना में इस घटना के पीछे ऋषिपाल राणा का नाम सामने आया था। तभी से पुलिस राणा की तलाश में लगी थी। गुरुवार को दून के एसपी सिटी प्रदीप राय को मुखबिर से सूचना मिली कि राणा राजपुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में मौजूद है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राणा को रेस्टोरेंट से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में राणा ने माना है कि उसकी देवपाल राणा से राजनीतिक दुश्मनी थी। ऋषिपाल के मुताबिक देवपाल उसे मरवाना चाहता था। ऋषिपाल राणा की पत्नी यूपी के सहारनपुर के ननौता ब्लाक प्रमुख है।