हरिद्वार में एक युवक ने पुलिसकर्मी पर मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की। इसके साथ ही कार्यवाही न होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है।
पुलिसकर्मी पर लगाए मारपीट के आरोप
मामला कोतवाली क्षेत्र के महाराजपुर कलां गांव का है। गांव निवासी मनीष ने अपर पुलिस अधीक्षक मनोज ठाकुर के कार्यालय में शिकायत पत्र दिया। पीड़ित ने बताया कि 27 दिसंबर को वह गांव स्थित शिव मंदिर में भंडारे की तैयारी कर रहा था। इसी बीच रंजिश रखने वाला गांव निवासी युवक मंदिर में पहुंचा और उससे गाली-गलौज शुरू कर दी।
एक्शन न लेने पर दी आत्महत्या की चेतावनी
इस बीच मनीष ने रायसी पुलिस चौकी में तैनात अपने जीजा के दोस्त पुलिसकर्मी को मौके पर बुलाया। आरोप है कि वह पुलिसकर्मी उसे चौकी ले आया और उसकी पिटाई कर दी। मनीष ने पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मनीष ने चेतावनी दी कि मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगा। जानकारी के अनुसार मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक मनोज ठाकुर ने बताया कि वह अवकाश पर हैं। लेकिन मामले की जांच कराई जाएगी।