भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को नौकरी न मिलने पर फोन पर जान से मान देने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एटीएस युवक से पूछताछ की है। जिसमें उसने नशे में फोन करने की बात कही है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रविवार को धमकी देकर ये कहा
रविवार की रात में करीब नौ बजे डायल 112 पर फोन कर बताया कि वह शहर के भुजौली कालोनी मोहल्ले से अरूण बोल रहा है। उसने फोन पर धमकी दी कि रोजगार नहीं मिला है। इसलिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को जान से मार दूंगा।
सोमवार की सुबह पुलिस ने किया गिरफ्तार
डायल 112 ने पूरे मामले की जानकारी कोतवाल दिनेश मिश्र को दी। पुलिस ने रात में ही युवक की लोकेशन के बारे में जानकारी जुटाई। इसके बाद युवक को सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। पकड़े युवक से पुलिस ने पूछताछ की तो उसके असली नाम और पता के बारे में जानकारी मिली।
शराब के नशे में किया था फोन
युवक की पहचान गोरखपुर जिले के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के देवडार गांव निवासी संजय के रुप में हुई है। जांच पड़ताल में पता चला है कि उसने शराब के नशे में फोन किया था। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।
युवक मजदूरी करता है। जांच में वारदात करने जैसी प्लानिंग की बात सामने नहीं आई है।