यात्रा अड्डा स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता में मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा व सचिव राजेश व्यास ने एम्स प्रशासन पर भ्रष्टाचार और आउटसोर्सिंग की नियुक्ति में धांधली का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि पूर्व में धरना अनशन के बाद वार्ता में 6 सूत्री मांग पर सहमति बनी थी, लेकिन अब एम्स प्रशासन अपनी बात से पलट रहा है। 9 नवंबर से मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 2014 में विज्ञप्ति जारी हुई, जिसे रद कर दिया गया, लेकिन आवेदकों की फीस नहीं लौटाई गई।
एम्स ऋषिकेश द्वारा नई विज्ञप्ति में प्रतिभागी की परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग तीन हजार और आरक्षित वर्ग दो हजार शुल्क लिया जा रहा है। मंच के पदाधिकारियों ने घोषणा की कि अब एम्स निदेशक को उनके पद से हटाने संबंधी एक सूत्री मांग पर 11 दिसंबर से फिर आंदोलन शुरु किया जाएगा।