उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले में पिछले कुछ दिनों में एक के बाद एक तीन-चार बड़े हादसे हो चुके हैं। डीएम से लेकर पुलिस के आला अधिकारी हादसों पर रोक के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगा चुके हैं। बावजूद इसके हादसों को सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
धरासू-जोगत मोटर मार्ग पर एक और हादसा हो गया। हादसे में कार खाई में गिरकर नदी में पहुंच गई। हादसे में एक कार सवार की मौत हुई है। हादसा सुबह करीब चार बजे धरासू-जोगत मोटर मार्ग पर नेरी गांव के पास का है। पुलिस ने मृतक का शव जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान अरविंद सिंह बीजपुर लंबगांव टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है।